
DEHRADUN,UTTARAKHAND
उत्तराखंड में बढ़ती आबादी को देखते हुए धामी सरकार ने 10 नए शहर बसाने का ऐलान किया है. उत्तराखंड इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड (यूआईआईडीबी) ने शहरों को बसाने का काम भी शुरू कर दिया है. धामी सरकार में अफसर डॉ. मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि नया शहर कैसे दिखेगा.
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल किनारे डेवलप किए जाएंगे नए शहर
उत्तराखंड शासन में सचिव के पद पर तैनात डॉक्टर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के किनारे के शहरों को डेवलप करने की योजना है. इन सभी क्षेत्रों को आधुनिक और बेहतर बनाया जाएगा. डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि कुछ शहर ऋषिकेश कर्नप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के किनारे डेवलप किए जाएंगे, कुछ शहर कुमाऊं के क्षेत्र में भी डेवलप किए जाएंगे. चरणबद्ध तरीके से एक-एक करके नए शहर विकसित किए जाएंगे.
57 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण
धामी सरकार के मुताबिक, देहरादून से धनोल्टी मार्ग पर फिल्म सिटी के लिए 107 एकड़ जमीन चिन्हित की जा रही है. वहीं, कन्वेंशन सेंटर के लिए लालतप्पड़ के पास 57 एकड़ जमीन का चयन किया गया. नए शहरों का निर्माण छरबा सहसपुर, आर्केडिया, डोईवाला, गौचर, रामनगर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी गौलापार, पराग फार्म किच्छा, रुद्रपुर और काशीपुर में किया जाना है. नए शहरों के निर्माण के लिए धामी सरकार ने नए बोर्ड का भी गठन किया है. अब बोर्ड ने 10 शहरों के विकास की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है.
अमेरिकन कंपनी को सौंपी सर्वेक्षण की जिम्मेदारी
धामी सरकार ने बताया कि इन शहरों के निर्माण की जिम्मेदारी UIIDB को सौंपी गई है. धामी सरकार ने अमेरिकन कंपनी मैकेंजी को इन शहरों का सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि पिछले साल धामी सरकार ने प्रदेश में बढ़ती आबादी को देखते हुए 22 नए शहर बसाने की योजना बनाई थी. इस योजना के तहत 12 शहर गढ़वाल में और 10 शहर कुमाऊं में बसाए जाने थे. हालांकि, इस पर आवास विभाग ने 10 शहरों के लिए ही भूमि की तलाश पूरी हो पाई थी. उत्तराखंड में प्रस्तावित 10 नए शहर में से 4 गढ़वाल और 6 कुमाऊं में बनने की योजना है.