DEHRADUN,UTTARAKHAND
भाजपा ने कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा को राजनैतिक ढोंग करार दिया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने तंज किया कि कांग्रेसी सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। लेकिन बाबा केदार के नाम पर राजनीति करने वालों की प्रतिष्ठा इस बार केदार घाटी की जनता पूरी तरह समाप्त करने वाली है।
उन्होंने दोबारा केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा निकालने वाले कांग्रेस नेताओं से सवाल किया कि रुद्रप्रयाग एवं पहाड़ में लोग अपने गांवों की प्रतिष्ठा बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो कांग्रेस पार्टी क्यों विरोध कर रही है? ग्रामीण बोर्डों पर कांग्रेस की आपत्ति बताती है कि वे पहाड़ की शांत फिजा को दूषित करने वाले अपराधी तत्वों के पक्ष में हैं। ये सनातन और देवभूमि के साथ पहाड़ के विरोधी हैं और उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों और बाबा केदार घाटी के लोगों की प्रतिष्ठा से भी कोई मतलब नहीं है।