UTTARAKHAND 10 APRIL
NAINITAL | लोकसभा की जनसभा सम्बोधित करते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ” यह गर्व की बात है की रामनगर की लीची को जीआई टैग दिया गया है ।
कांग्रेस पूरे साल कहीं दिखाई नहीं देती, लेकिन केवल चुनाव के समय ही सामने आती है… और बरग़ला जाति है जैसे अब बरग़ला रही है ,
उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “देवभूमि के मूल स्वरूप की रक्षा के लिए हमने 4000 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है”