UTTARAKHAND 09 APRIL
Cm Dhami ने Haridwar loksabha प्रत्याशी निशंक पोखरियाल के पक्ष मै हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र मै जनसभा सम्बोधित की जिसमे जनसेलाब का भाजपा के पक्ष मै अपार प्रेम देखने को मिला ।
Haridwar|जनसभा को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “…मुझे लगता है कि हरिद्वार में (भाजपा के पक्ष में) लहर है…पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में काफी विकास हुआ है और हम एक विकसित राज्य बनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं…”