UTTARAKHAND 08 APRIL
RISHIKESH | बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लेकर बैठक की गई। इसमें संगठन के महामंत्री अजेय ने जनसभा को सफल बनाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अजेय ने कहा कि आईडीपीएल हॉकी मैदान में 11 अप्रैल को जनसभा आयोजित की जाएगी। कहा कि अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया जाए। जिससे जनसभा का आयोजन वृहद स्तर पर हो सके।
उन्होंने कहा कि जनसभा के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों, पेंशन धारकों, खिलाड़ियों, चिकित्सको, इंजीनियर, आईटी क्षेत्र से जुड़े, मातृ शक्तियों आदि जानकारी देनी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद उत्तराखंड को सदैव मिलता है। आज देशभर के लोगों ने मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधानसभा संयोजक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मंत्री पुष्कर काला, डोईवाला विधानसभा प्रभारी देवेंद्र नेगी, विधानसभा ऋषिकेश प्रभारी करण बोहरा, विधानसभा नरेंद्र नगर प्रभारी संदीप गुप्ता, विधानसभा कोटद्वार प्रभारी मनोज जखमोला, जिला अध्यक्ष ऋषिकेश रविंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।