UTTARAKHAND 7 APRIL
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी लोकसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस गारंटी कार्ड को 10 लाख से अधिक लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है गारंटी कार्ड के जरिए परिया हर वर्ग को छूने का प्रयास कर रही है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से लोकसभा चुनाव से पूर्व युवा न्याय , नारी न्याय ,किसान न्याय श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की पांच प्रमुख गारंटिया जारी की गई है
पहले चरण में 10 लाख कार्ड पार्टी को मिल चुके हैं इस कार्ड को बनाते समय कांग्रेस कार्यकर्ता मतदाता का नाम पता विधानसभा बूथ संख्या घर पर मतदाताओं की संख्याओं के साथ मोबाइल नंबर भी दर्ज करेंगे जिसको बाद में कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचाने की तैयारी है
कांग्रेस ने 2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के समय भी इसी तर्ज पर रोजगार गारंटी कार्ड भरवा थे हालांकि तब इस पर आयोग ने रोक लगा दी थी |
यहां है कांग्रेस की पांच प्रमुख गारंटिया :
- हर शिक्षित युवा की पहली पक्की नौकरी और एक लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप,
- MSP को स्वाभिमान नाथन फार्मूले के तहत कानूनी गारंटी बनाया जाएगा,
- सामाजिक आर्थिक समानता के लिए जातीय जनगणना,
- हर गरीब परिवार की महिला को सालाना ₹100000,
- मनरेगा सहित सभी जगह न्यूनतम मजदूरी 400 होगी,
सभी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस गारंटी कार्ड भेज दिए गए हैं जिसे कार्यकर्ताओं के माध्यम से व्यापक स्तर पर बढ़ाया जा रहा है गारंटी कार्ड के नीचे रसीद दी गई है जीस पर व्यक्ति का बुरा दर्ज होगा जिसे भरकर कार्यकर्ता वापस प्रदेश मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे इस बाद में आईसीसी तक पहुंचाया जाएगा सरकार बनानेपर इस गारंटी कार्ड पर अमल किया जाएगा