DEHRADUN,UTTARAKHAND
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने अलग-अलग वार्ड में शनिवार को हुई पदयात्राओं और जनसभाओं में नगर निगम में अब तक के बोर्डों के कार्यकाल में पिछले कार्यकाल को सबसे निराशाजनक बताया। कहा कि पांच साल में कोई विकास कार्य नहीं हुए, नेता अपनी संपत्ति को बढ़ाने का काम करते रहे। भ्रष्टाचार के आरोप लगे, विजिलेंस तक शिकायत हुई, लेकिन जांच नहीं की गई। इन सब परतों को कांग्रेस खोलेगी कि नगर निगम में क्या-क्या घपले-घोटाले हुए और कौन लोग उसमें शामिल रहे। मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने जैन धर्मशाला में जैन मंदिर पहुंचकर पूजा-प्रार्थना की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने जैन कॉलोनी और आसपास के इलाकों में जनसंपर्क किया।
उनके साथ उत्कर्ष जैन, अनूप जैन, अर्चित जैन, अनीज जैन सीटू भाई, बालेश जैन, मोहित जैन, राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे। इसके बाद वह माजरा, मेहूंवाला, सेवलांकला, पित्थुवाला, हरभजवाला में जनसंपर्क किया। शाम को उन्होंने बंजारावाला में बैठक की और लोगों से संवाद किया। साथ ही देहराखास में भी स्थानीय लोगों से बैठक की और औद्योगिक क्षेत्र पटेलनगर में कर्मचारियों से मुलाकात की। पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, शंकर चंद रमोला, राजेंद्र रावत, अभिनव थापर, वैभव वालिया, ओम प्रकाश सती आदि ने भी सभाओं को संबोधित किया।