UTTARAKHAND
कोटीकाॅलोनी में राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर पुरुष एवं महिला चैंपियनशिप टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आगाज मंगलवार को हुआ। खेलमंत्री रेखा आर्या ने उद्घाटन किया। कहा, यह महज कैनोइंग और कयाकिंग प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि इस प्रतियोगिता से अगले साल शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए भी क्वालीफायर होगी।
कैनोइंग सी की हीट रेस में सेना के ज्ञानेश्वर और अक्षया रहीं प्रथम
चैंपियनशिप में पहले दिन कैनोइंग सी और कयाकिंग के की हीट रेस की कई प्रतियोगिताएं हुईं। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह और हाई परफॉरमेंस एकेडमी के निदेशक डॉ. सुमंत ने बताया, पुरुष वर्ग की कैनाेइंग सी-1 प्रतियोगिता में सेना के ज्ञानेश्वर सिंह प्रथम, यूपी के विशाल कुमार द्वितीय और दिल्ली के एस राधाकांत सिंह तृतीय रहे। महिला वर्ग में सेना की कावेरी दीमार प्रथम, दिल्ली की शिवानी द्वितीय और दिल्ली की मौसमा यादव तृतीय रही। सी-2 में सेना की अक्षया सुनील और शिवानी वर्मा प्रथम, ओडिशा की सचिमा करकेटा और एम सोफिया देवी द्वितीय और मध्य प्रदेश की परविंदर कौर और दीपिका दीमार तृतीय रही। महिला वर्ग की कयाकिंग के-2 में ओडिशा की ओइनम विनीता चानू और आइनम बिंदिया देवी प्रथम, मध्य प्रदेश की डैली बिश्नोई और मनस्विनी स्वैन द्वितीय और हरियाणा की दीपाली और रक्षिता तृतीय रही।
चैंपियनशिप में पहले दिन कैनोइंग सी और कयाकिंग के की हीट रेस की कई प्रतियोगिताएं हुईं। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह और हाई परफॉरमेंस एकेडमी के निदेशक डॉ. सुमंत ने बताया, पुरुष वर्ग की कैनाेइंग सी-1 प्रतियोगिता में सेना के ज्ञानेश्वर सिंह प्रथम, यूपी के विशाल कुमार द्वितीय और दिल्ली के एस राधाकांत सिंह तृतीय रहे। महिला वर्ग में सेना की कावेरी दीमार प्रथम, दिल्ली की शिवानी द्वितीय और दिल्ली की मौसमा यादव तृतीय रही। सी-2 में सेना की अक्षया सुनील और शिवानी वर्मा प्रथम, ओडिशा की सचिमा करकेटा और एम सोफिया देवी द्वितीय और मध्य प्रदेश की परविंदर कौर और दीपिका दीमार तृतीय रही। महिला वर्ग की कयाकिंग के-2 में ओडिशा की ओइनम विनीता चानू और आइनम बिंदिया देवी प्रथम, मध्य प्रदेश की डैली बिश्नोई और मनस्विनी स्वैन द्वितीय और हरियाणा की दीपाली और रक्षिता तृतीय रही।
पुरुष वर्ग के-2 में एल नोचा सिंह और रैमसन एम प्रथम, यूपी के बलवीर जाट और सत्यम बालियान द्वितीय और दिल्ली के सोनू साहू और प्रदीप डांगी तृतीय रहे। के-1 में सेना के एल नोचा सिंह प्रथम, गोवा के पवन वर्मा द्वितीय और केरल के के रोहित सिंह तृतीय रहे। के-चार पुरुष वर्ग में सेना के टी नागसेम, ओ अरुण सिंह, आई बोरिश सिंह, के मेट्टी की टीम विजेता और ओडिशा के सलाम किसान सिंह, एमएल सिंह, टीडी मेट्टि और संतोष ख्वाईरापकम की जोड़ी उपविजेता बनी। महिला वर्ग में ओडिशा की धनामंजूरी, ओ बिंदिया देवी, श्रीति चोगले और सोनिया देवी की टीम प्रथम और कर्नाटक की टी जैकब, एन चंद्रन, अलीना बिजू और जैस्मीन कौर की टीम उपविजेता बनी।