UTTARAKHAND 19 APRIL
उत्तराखंड की 5 सीटों (टिहरी-पौड़ी-हरिद्वार-नैनीताल-अल्मोड़ा) के लिए हुए चुनाव में वोटरों की बहुत बड़ी तादाद मतदान के बजाए घर बैठ गई.अधिकांश जगह मतदान पूरा होने के बाद चुनाव आयोग से जो आंकड़ा निकल के आया वह रात 9 बजे तक 54.57 फ़ीसदी का रहा.राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) BVRC पुरुषोत्तम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आखिरी मतदान आंकड़ा 57 फ़ीसदी तक जाने की उम्मीद है.साल-2019 के लोकसभा चुनाव (61.88 फ़ीसदी) के मुकाबले ये अनकरीब 7 फ़ीसदी कम है.पोस्टल बैलेट को जोड़ के और कुछ स्थानों पर देर तक हुए मतदान के बाद आने वाली रिपोर्ट को जोड़ दिया जाए तो ये आंकड़ा हद से हद 1 फ़ीसदी और बढ़ सकता है.कम मतदान के पीछे लोगों में प्रत्याशियों को ले के जोश कम होना और शादियों के मौसम को जिम्मेदार के तौर पर देखा जा रहा है.अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ (44.53 फ़ीसदी) और पौड़ी गढ़वाल (48.79 फीसदी) की सीट पर हैरतअंगेज ढंग से बेहद मामूली वोट पड़े.शाम 5 बजे तक यहाँ मतदान 50 फ़ीसदी तक भी नहीं हुआ था.मतदान ने तेजी बाद में पकड़ी.कम मतदान ने BJP और Congress की पेशानी पर बल डाल दिया है.समीक्षक अंदाज लगा रहे हैं कि आखिर किस वजह से बड़ी तादाद में लोगों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को ले के उत्साह-जोश नहीं दिखाया और कन्नी काट ली.दोनों बड़े दलों में तत्काल ही कम वोटिंग को ले के शुरूआती दौर का मंथन शुरू हो गया है.
सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लोगों की लाइन बहुत छोटी रही.अधिकांश जगहों पर ये कभी लम्बी हुई ही नहीं.ऐसा लग ही नहीं रहा था कि 5 साल के अन्तराल में होने वाले सबसे बड़े चुनाव को ले के लोगों में दीवानगी न भी हो तो बड़ी दिलचस्पी है.दोनों प्रमुख दलों के बस्तों पर कार्यकर्ताओं की भीड़ तो थी लेकिन पर्चियां बनवाने वाले इने-गिने ही पहुँच रहे थे.गाँव-मोहल्लों-कॉलोनियों में दलों के झंडों को बामुश्किल देखा जा रहा था.मतदान केन्द्रों पर प्रत्याशियों के एजेंट आराम से काम कर रहे थे.
ऐसा लगा कि पाँचों सीटों पर प्रत्याशियों को ले के दोनों दलों के लोग शायद लोग ज्यादा खुश या बहुत संतुष्ट नहीं थे.शादियों के भारी साए ने भी मतदान को प्रभावित किया.CM पुष्कर ने सुबह ही खटीमा में पत्नी गीता और मां के साथ लाइन में लग के वोट डाला.उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की भी अपील की.शाम को शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी का दिल से आभार-धन्यवाद किया.BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कम मतदान को अपनी पार्टी के विजय का संकेत करार दिया.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोटर निकले ही नहीं.उनमें उत्साह नहीं था.इससे मतदान प्रतिशत कम हुआ.BJP का कैडर और वोटर मतदान केन्द्रों तक पहुंचे.