UTTARAKHAND 15 APRIL
स्टार प्रचारक J P NADDA TEHRI लोकसभा प्रत्याशी रानी राज लक्ष्मी शाह के समर्थन मै जानता से वोट अपील करने मंसूरी उत्तराखंड पोहचे ।
विजय संकल्प रैली मै शामिल होते हुए जनसभा सम्बोधित करते हुए J P NADDA ने कहा ” यह चुनाव PM मोदी के नेतृत्व मै विकसित भारत के संकल्प को पुरा करने का चुनाव है , कहा की 10 पहले राजनीति सिर्फ उदास हिंता से भारी हुई थी पर इन 10 सालो मै PM मोदी ने राजनीति को एक नाया स्वरूप दिया है राजनीति की परिभाषा बदली है और राजनैतिक दृष्टि से संकल्प की परिभाषा बदली है ।