UTTARAKHAND 26 MARCH
Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: हर जिले में टीमें हर मतदाता के घर पर जाकर उनसे संपर्क करेंगी। राज्य में घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया को आठ अप्रैल से प्रथम चरण में तीन दिन के लिए शुरू की जाएगी।
उत्तराखंड में 85 वर्ष से अधिक आयु वाले और दिव्यांग करीब 16 हजार मतदाताओं ने अब तक फॉर्म 12-डी भरकर लौटा दिया है। इनके लिए घर-घर मतदान का पहला चरण आठ अप्रैल से शुरू होगा। इसके अलावा 994 मतदाता ऐसे हैं, जिन्होंने मतदान के लिए डोली और 1,524 मतदाताओं ने व्हीलचेयर की मांग चुनाव आयोग के सामने रखी है।