माधुरी दीक्षित ने कुछ कमाल की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जामनगर में आयोजित हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा रहीं माधुरी दीक्षित ने उस दिन ग्रीन कलर का बेहद खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था। माधुरी दीक्षित ने इन दिलकश तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “खुद के वाइल्ड अवतार की तरफ एक वॉक।”
कमेंट बॉक्स में जमकर मिली तारीफें
धकधक गर्ल की इन तस्वीरों पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “बला की खूबसूरती है मैडम जी।” वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, “लव यू गॉर्जियस क्वीन।” एक शख्स ने लिखा, “आपसे नजरें हटा पाना मुश्किल है।” इसी तरह के ढेरों कमेंट सोशल मीडिया यूजर्स ने इन तस्वीरों पर किए हैं और माधुरी दीक्षित की तारीफों के पुल बांधते हुए कुछ यूजर्स ने तो उनसे इस आउटफिट का प्राइज भी पूछ लिया है।
सेलिब्रेशन का हिस्सा रहे ये सेलेब्रिटी
बता दें कि जामनगर में मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन रखी थी। मार्च के पहले ही वीकेंड में पड़े इस कमाल के सेलिब्रेशन को बॉलीवुड सितारों से लेकर हॉलीवुड सेलेब्रिटीज और दुनिया भर के तमाम पावरफुल लोगों ने अटेंड किया। मार्क जकरबर्ग से लेकर बिल गेट्स तक और सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी तक इस ग्रांड फंक्शन का हिस्सा रहे, जिसमें खुद नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा ने भी परफॉर्मेंस दी थी।