DEHRADUN,UTTARAKHAND
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आज रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच आगाज होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के लिए गर्व भरा क्षण हैं। राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी सोने पर सुहागा है।
मुख्यमंत्री के मुताबिक, राष्ट्रीय खेलों में राज्य के पदकवीरों को सरकार नकद पुरस्कार तो देगी ही जो प्रतिभाग करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी करेंगे। राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के खेलों के भविष्य के लिए कितनी फायदेमंद साबित होने जा रही है और ये राज्य के खिलाडियों के पलायन को रोकने में कितनी प्रभावी साबित होगी। इस पर सीएम ने खुलकर बात की।
CM DHAMI ने कहा यह उत्तराखंड के लिए गर्व भरे क्षण हैं। रजत जयंती वर्ष में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी सोने पे सुहागा जैसी है। यह किसी व्यक्ति या विभाग विशेष का आयोजन नहीं है, बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड का आयोजन है। मैं आश्वस्त हूं कि सभी के सहयोग से हम राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन करेंगे।
हमारे प्रदेश में पहले खेलों के लिए ढांचागत सुविधाएं सीमित थीं। मगर अब ऐसा नहीं है। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से तस्वीर बदल गई है। हमने करीब 500 करोड़ के बजट का प्रावधान किया ताकि खेलों के लिए ऐसा आधारभूत ढांचा तैयार हो जाए, जो असाधारण है। मैदान से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक को ध्यान में रखा गया है।
उत्तराखंड में पलायन हमेशा से एक बड़ा और संवेदनशील मुद्दा रहा है। राज्य से बाहर बेहतर अवसर की तलाश में लोग पलायन करते हैं। राज्य में ही बेहतर अवसर तैयार करने की हमारी पूरी कोशिश है। हमने नई नीतियां बनाई हैं, ताकि उन्हें रोजगारपरक बनाया जाए। हम चाहते हैं कि हमारे लोग रोजगार लेने वाले ही नहीं रोजगार देने वाले भी बनें।
यह हमारा परम सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। उनके पीएम बनने के बाद से खेलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। खेलो इंडिया खेलो जैसे आयोजन से दूरगामी सोच को समझा जा सकता है। ऐसे में उनसे अलग से अपेक्षा रखने का कोई सवाल ही नहीं है। उत्तराखंड से उनका खास लगाव है। विकास कार्यों के लिए हमारे प्रस्तावों पर केंद्र सरकार भरपूर सहायता कर रही है ।
