UTTARAKHAND 18 APRIL
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर धुआंधार प्रचार करने के बाद बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार की मौजूदगी पोलिंग बूथों पर तैनात पार्टी के एजेंटों और बूथ अध्यक्षों के साथ वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बूथ प्रबंधन के संबंध में फीडबैक लिया और शुक्रवार को मतदान की अवधि के दौरान मतदेय स्थल को किसी भी सूरत में खाली नहीं छोड़ने के निर्देश दिए।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने सभी बूथ अध्यक्षों से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कराने के पूरी ताकत झोंकने की अपील की। कहा, अब सारा दारोमदार बूथ कमेटियों का है। अधिक से अधिक लोग मतदान करने के लिए मतदेय स्थल तक पहुंचे, इसके लिए उन्हें विशेष रूप से जुटना है।
कहा, लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना है और यह प्रयास करना है कि वोटर दोपहर से पहले अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उन्होंने मतदान के लिए सुगमता बनाने में पूरा सहयोग करने को कहा। प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री ने भी बूथ अध्यक्षों को निर्देश दिए।
वर्चुअल संवाद के दौरान 3,000 से अधिक बूथ अध्यक्ष जुड़े। पार्टी ने प्रत्येक बूथ में दो पोलिंग एजेंटों की व्यवस्था की है। एक पोलिंग एजेंट किन्हीं कारणों यदि मतदेय स्थल छोड़ेगा तो उसकी जगह दूसरा एजेंट जिम्मेदारी संभालेगा।
भाजपा ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
भाजपा ने मतदान के दिन किसी भी तरह की समस्या या शिकायत के लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय में हेल्प डेस्क बनाई है। हेल्प डेस्क का नंबर 806234804 भी जारी किया है।