DEHRADUN,UTTARAKHAND
38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में नवनिर्मित शूटिंग रेंज में 31 खिलाड़ियों का कैंप लगाकर अभ्यास तो शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक खिलाड़ी छपे हुए स्टीकरों पर ही निशाना साध रहे हैं। हालांकि, खेल निदेशालय का दावा है कि जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक टारगेट पर खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आएंगे।
शूटिंग के लिए बने भवन में 10, 25 और 50 मीटर की तीन रेंज तैयार की जा रही हैं। 10 मीटर रेंज पर 66 टारगेट, 25 मीटर रेंज पर 60 टारगेट और 50 मीटर रेंज पर 40 इलेक्ट्रॉनिक टारगेट लगाए जाने हैं। उत्तराखंड शूटिंग के चीफ कोच अरुण सिंह ने बताया, इलेक्ट्रॉनिक टारगेट के लिए टेंडर हो चुका है।
कंपनी की टीम ने हाल में रेंज का दौरा कर मार्किंग का कार्य पूरा कर दिया है। अब सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक टारगेट फिक्स होने बाकी हैं। ये कार्य भी अगले कुछ दिनों में हो जाएगा। सहायक कोच रोहित कुमार प्रजापति ने बताया, रेंज पर लाइटिंग व अन्य सभी कार्य 25 दिसंबर तक पूरे करने का लक्ष्य है, जो समय से पूरा कर लिया जाएगा।
पुलिस के खिलाड़ी लगातार कर रहे हैं अभ्यास
रेंज पर एक तरफ राष्ट्रीय खेलों के लिए 31 खिलाड़ियों का कैंप लगा है, जिसमें देहरादून, पिथौरागढ़, खटीमा, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व अन्य जगहों से खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड पुलिस टीम भी लगातार अभ्यास कर रही है, जिसमें उत्तराखंड पुलिस की चार महिला जवान शामिल हैं। कोच और सब इंस्पेक्टर हेमलता सेमवाल ने बताया, रेंज लगभग तैयार हो चुका है, उत्तराखंड पुलिस के जवान और राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं।
करोड़ की लागत से बना है भवन
शूटिंग रेंज के लिए भवन निर्माण 31 करोड़ की लागत से दिसंबर 2022 में पूरा हो गया था। लोकार्पण के बाद से भूतल व पहली मंजिल पर अलग-अलग हिस्सों में तीन शूटिंग रेंज बनाई गई हैं। हालांकि, इन पर सभी कार्य मार्च तक पूरा करने का टारगेट था, जिसे चुनाव में भवन के उपयोग के चलते अक्तूबर तक लक्षित किया था, लेकिन अब 25 दिसंबर अंतिम लक्ष्य रखा गया है