UTTARAKHAND
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन आयुक्त कार्यालय ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए पूरे प्रदेश में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जारी निर्देशों में हर महीने चेकिंग अभियान संचालित करने को कहा गया है। अभियान के दौरान वाहनों की ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने संभागीय परिवहन अधिकारियों, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों, परिवहन कर अधिकारियों व सभी संभागीय निरीक्षकों को पत्र जारी किया है ।
पत्र में अल्मोड़ा में हाल ही में हुए बस हादसे समेत 2018 व 2022 में हुई दो बड़ी बस दुर्घटनाओं का जिक्र है। पत्र में कहा गया कि त्योहारों, मेलों व छुट्टियों के बाद अपने काम पर लौटने वाले स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोडवेज के सहयोग से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए।
पर्यटन, तीर्थयात्रा व शादी के सीजन के अवसर पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाए। खासतौर पर वाहनों में ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई हो। सप्ताहंत यानी शनिवार व रविवार के दौरान देहरादून, मसूरी व नैनीताल व अन्य पर्यटक स्थलों पर लोगों बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं और देर शाम या रात को उनकी वापसी होती है। इन दिनों में अनिवार्य रूप से चेकिंग कराई जाए और नशे की हालत में वाहन चलाने या ओवरस्पीडिंग व ओवरलोडिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
खराब वाहनों की फिटनेस रद्द हो
जांच के दौरान यदि वाहनों में तकनीकी दिक्कत हैं और खराब वाहनों का संचालन हो रहा तो ऐसे वाहनों की फिटनेस तत्काल निरस्त की जाए। समय-समय पर सभी मार्गों पर प्रवर्तन की कार्रवाई हो। ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन पर वाहनों की फिटनेस जांच के समय वाहनों में अंडर रन प्रोटेक्शन, रिफलेक्टर, स्पीड गवर्नर की कड़ाई से जांच हो।
पर्वतीय मार्गों पर रात में वाहनों का संचालन रोका जाए
पत्र में कहा गया कि मोटरयान नियमावली के तहत पर्वतीय मार्गों पर रात में वाहन संचालन पर रोक लगाई जाए। स्टेज कैरिज वाहनों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाए।