UTTARAKHAND 20-March
देहरादून के डोईवाला की घटना, आरोपी गिरफ्तार-
देहरादून। विंडलास रिवर वैली के एक फ्लैट में ट्यूशन पढ़ाने आई युवती के साथ फ्लैट मालिक ने बनाना शेक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। होश में आने के बाद घर पहुंची युवती ने अपने स्वजन को इसकी जानकारी दी। स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित युवती के स्वजन ने तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी परिचित महिला विंडलास रिवर वैली अपार्टमेंट में ट्यूशन पढ़ाती है। उक्त महिला को जरूरी काम से दो-तीन दिन के लिए बाहर जाना था।
उक्त महिला ने कहा कि दो-तीन दिन के लिए उनकी लड़की उसके घर आकर एक बच्चे को ट्यूशन पढ़ा दें, क्योंकि उक्त बच्चे के पेपर चल रहे हैं। काफी अनुरोध करने पर उन्होंने हां बोल दिया।
16 मार्च को उनकी 22 वर्षीय बेटी और उसका 14 वर्षीय भाई उक्त बच्चे को ट्यूशन पढ़ाने के लिए विंडलास रिवर वैली गए। शाम को जब बच्चा ट्यूशन पढ़ने के बाद अपने घर चल गया। तब युवती और उसका भाई वापस आने लगे तो उक्त महिला के पति सूर्य प्रकाश कोचक ने कहा कि देर हो गई है खाना खाकर जाना।
इस बीच सूर्य प्रकाश ने युवती और उसके भाई को बनाना शेक पीने को दिया। जैसे ही उन्होंने बनाना शेक पीया तो कुछ देर बाद दोनों बेहोश हो गए। इस दौरान आरोपित सूर्य प्रकाश ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
कुछ देर बाद युवती और उसके भाई को होश आया तो आरोपित ने दोनों को धमकी दी कि अगर उन्होंने इस संबंध में किसी को बताया तो वह उन्हें जान से मार देगा। युवती और उसका भाई किसी तरह घर पहुंचे और इस संबंध में स्वजन को बताया।
इसी दौरान युवती की तबीयत बिगड़ने में स्वजन ने उसे निजी अस्ताल में भर्ती कराया और डोईवाला कोतवाली में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित 43 वर्षीय सूर्य प्रकाश कोचक निवासी विंडलास रिवर वैली कुआंवाला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।